view all

कश्‍मीर के बटालिक में हिमस्‍खलन में 5 जवान बर्फ में दबे, 2 को बचाया गया

बर्फ में दबे बाकी 3 सैनिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है

Bhasha

कश्मीर में भारी बर्फबारी से कई जगहों पर हिमस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इसमें बटालिक सेक्टर में भारतीय सेना की एक पोस्ट हिमस्खलन की चपेट में आ गई है.

दो सैनिकों को बाहर निकाला गया


हिमस्खलन में पांच सैनिक बर्फ में दब गए हैं जिनमें से दो को बाहर निकाल लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बर्फ में दबे तीन अन्‍य सैनिकों की तलाश जारी है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘अप्रत्याशित बर्फबारी से बटालिक सेक्टर में कई बार हिमस्खलन हुआ जिससे एक चौकी बर्फ के नीचे दब गई. बर्फ के नीचे पांच सैनिक फंस गए.’ उन्होंने बताया कि उनमें से दो को निकाल लिया गया जबकि बाकी तीन को बचाने की कोशिशें हो रही है.

अधिकारी ने कहा, ‘बाकी के तीन सैनिकों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा. उनको बचाने के लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित हिमस्खलन बचाव टीमों को लगाया गया है. साथ ही बर्फबारी के लिए बने विशेष उपकरणों को घटनास्थल के लिए भेजा गया है.’