view all

डेटा सुरक्षा के लिए हो जागरुकता अभियान: नैसकॉम

डेटा की चोरी व उसका दुरुपयोग इन दिनों बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है

Bhasha

सॉफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम का कहना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों को सूचना साझेदारी के बारे में जागरुक करने के लिए बहुस्तरीय अभियान चलाए जाने की जरूरत है.

सोशल मीडिया के जरिए व्यक्ति सूचनाओं यानी डेटा की चोरी व उसका दुरुपयोग इन दिनों बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है.


नैसकॉम के अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा कि उपयोक्ताओं की नई पीढ़ी तथा डिजिटल क्षेत्र में नई आर्थिक परिदृश्यों को देखते हुए इस तरह के केंद्रित अभियानों की जरूरत रेखांकित हुई है.

उन्होंने कहा, ‘जहां तक नागरिकों का सवाल है तो जोखिमों को लेकर जागरुकता की जरूरत है.’

भारत में जागरुकता की है अधिक जरूरत 

उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत में इस तरह के जागरुकता अभियान की जरूरत ज्यादा है. क्योंकि हमारे यहां सोशल मीडिया जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करने वाली एक नई पीढ़ी है तो एक नया आर्थिक स्तर पहली बार डिजिटल युग में आ रहा है.

नैसकॉम का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी लीक होने का मामला चर्चा में है.

उल्लेखनीय है कि नैसकॉम के अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. देबजानी घोष नैसकॉम की आगामी अध्यक्ष होंगी. वे इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी.