view all

12 दिसंबर को होगी ईशा अंबानी की शादी, पहला कार्ड सिद्धिविनायक को दिया

आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त रहे हैं. दोनों परिवारों के बीच चार दशकों पुराना दोस्ती का मजबूत रिश्ता है

FP Staff

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को होने वाली है. अंबानी परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शादी की रस्में मुंबई में होंगी. बेटी की शादी की जानकारी देने के लिए मुकेश अंबानी सिद्धिविनायक मंदिर में ईशा अंबानी की शादी का कार्ड देने पहुंचे थे.

शादी की रस्में भारतीय रीति रिवाज से होंगी. शादी के एक हफ्ते पहले से अंबानी और पीरामल परिवार दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए डिनर का आयोजन करेगा. इस पार्टी के लिए उदयपुर को चुना गया है.


कौन हैं आनंद पीरामल?

आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त रहे हैं. दोनों परिवारों के बीच चार दशकों पुराना दोस्ती का मजबूत रिश्ता है. आनंद पीरामल भारत की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनियों में से एक पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं.

पीरामल रियल्टी से पहले आनंद ने ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए 'पीरामल स्वास्थ्य' की स्थापना की थी. यह आज एक दिन में 40,000 से अधिक रोगियों का इलाज कर रही है. वह पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं. इससे पहले आनंद 'इंडियन मर्चेंट चैंबर' की युवा विंग के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट भी रहे.