view all

इंटरनेट डेटा से आएगी चौथी औद्योगिक क्रांति: मुकेश अंबानी

चौथी औद्योगिक क्रांति की नींव कनेक्टिविटी और डेटा है. जिसमें डेटा नया प्राकृतिक संसाधन है

Bhasha

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इंटरनेट डेटा को ‘नया तेल’ बताते हुए कहा कि यह डिजिटल के रूप में हो रही चौथी औद्योगिक क्रांति में महत्वपूर्ण होगा.

मुकेश अंबानी ने 2016 में रिलायंस जियो के जरिए दूरसंचार के क्षेत्र में कदम रखा है. इस कंपनी का सारा काम डेटा आधारित सेवाओं पर है.


सोमवार को नैस्कॉम के एक कार्यक्रम में अंबानी ने कहा, ‘चौथी औद्योगिक क्रांति की नींव कनेक्टिविटी और डेटा है. डेटा नया प्राकृतिक संसाधन है. हम ऐसे युग की शुरआत में हैं जहां डेटा नया तेल साबित होगा’.

इसी कार्य्रकम में मुकेश अंबानी ने कहा कि कारोबारी मोर्चे पर वे अनेक बार विफल हुए लेकिन कभी भी उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा.

उन्होंने कहा कि निवेशकों के धन का इस्तेमाल खुद के धन से भी अधिक सावधानी से करना और उचित टीम लेकर चलना सफल उद्यमी बनने की कुछ बुनियादी जरूरतें हैं.

(डिसक्लोजर: फ़र्स्टपोस्ट हिंदी नेटवर्क 18 का हिस्सा है, जिसका स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है. )