view all

मुहर्रम 2017: यूपी के तीन शहरों में जुलूस के दौरान बढ़ा तनाव

कानपुर, बलिया और कुशीनगर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बढ़ी हिंसा

FP Staff

महुर्रम के जुलूस के दौरान यूपी के तीन शहरों में तनाव बढ़ गया है. कानपुर में धार्मिक पोस्टर फाड़ने के बाद बवाल बढ़ गया. पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज करनी पड़ी. गुस्साए भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया, जिससे निपटने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. कानपुर में हालात पटरी पर लाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है. इसमें एक आरपीएफ और एक पीएसी है.

खबरों के मुताबिक, धार्मिक पोस्टर फाड़ने के बाद हंगामा बढ़ गया, जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी.


बलिया में दशहरे के मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद हिंसा बढ़ गई. हालात पर काबू पाने के लिए वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है. यूपी के कुशीनगर में भी मुहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव बढ़ गया है.