view all

अपना घर और मकान बेचकर राहुल गांधी के लिए प्लेन खरीदने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल गांधी की सुरक्षा की चिंता इंदौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस कदर सता रही है कि वो अपने नेता के लिए अत्याधुनिक विमान खरीदना चाहते हैं

FP Staff

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हिफाज़त के लिए इंदौर के कार्यकर्ता अपना मकान-दुकान तक बेचने को तैयार हैं. इससे वो राहुल गांधी के लिए मॉर्डन प्लेन ख़रीदना चाहते हैं, ताकि यात्रा के दौरान वह सुरक्षित रह सके. इसके लिए पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना घर और दुकान बेचने के लिए दैनिक अखबारों में बाकायदा विज्ञापन भी दिया है.

राहुल गांधी की सुरक्षा की चिंता इंदौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस कदर सता रही है कि वो अपने नेता के लिए अत्याधुनिक विमान खरीदना चाहते हैं. प्लेन के लिए रुपए जुटाने के लिए वो अपना मकान, ज़मीन और दुकान तक बेचने के लिए तैयार हैं और अपनी पॉपर्टी के कागजात साथ लेकर घूम रहे हैं. कांग्रेस के लैटर हैड पर विज्ञापन का पूरा ब्यौरा तैयार है.


'विपक्ष के लिए भी होना चाहिए सुरक्षित विमान'

कांग्रेस नेताओं का सीधा-सा सवाल है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीन अत्याधुनिक विमान और बीएसएफ के हेलीकॉप्टर मुहैया कराए गए हैं, तो विपक्ष के नेता के लिए भी सुरक्षित विमान होना चाहिए.

पांच कार्यकर्ताओं में शामिल अशोक जायसवाल ने 'News18'से फोन पर हुई बातचीत में बताया, 'राहुल गांधी एक ईमानदार नेता हैं और उनकी सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. हम कार्यकर्ता चाहते हैं कि हमारे घर और दुकान को बेचकर जो रकम इकट्ठा होगी, उससे राहुल गांधी के लिए एक अच्छा और मॉर्डन प्लेन खरीदा जाए.'

जायसवाल आगे कहते हैं, 'गांधी परिवार का स्वार्थहीन त्याग का इतिहास रहा है. जो कि भारतीय राजनीति में एक नज़ीर है.' उन्होंने बताया, 'अभी दौरे के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सरकार जो प्लेन मुहैया कराती है, वह काफी पुराना है. हाल में कर्नाटक का दौरा करते वक्त राहुल गांधी के प्लेन में तकनीकी खराबी भी आई थी.

इसे लेकर कई बार सरकार से गुजारिश कि गई है कि उन्हें नया प्लेन दिया जाए. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. अगर सरकार कुछ नहीं कर सकती, तो हम सब कार्यकर्ता मिलकर कुछ करेंगे. इसलिए हमने हमारे अध्यक्ष के लिए नया प्लेन खरीदने का फैसला लिया है.'

(न्यूज 18 के लिए इंदौर से अरुण त्रिवेदी के साथ शिवपुरी से अशोक अग्रवाल की रिपोर्ट)