view all

MP Board Result 2018: ये हैं इस बार के 10वीं और 12वीं टॉपर्स

MPBSE ने MP Class 10th result 2018 और MP Class 12th Results 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया है, मिलिए इस बार के टॉपर्स से

FP Staff

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) ने MP Class 10th result 2018 और MP Class 12th Results 2018 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. नतीजों की घोषणा 14 मई यानी आज सुबह करीब 11.15 बजे की गई. छात्र 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

जहां 12वीं का पास पर्सेंटेज 68 फीसदी रहा, वहीं 10वीं में इस बार 66 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार 10वीं में अनामिका साध और हर्षवर्धन परमार ने टॉप किया है. वहीं 12वीं में साइंस स्ट्रीम में ललित पंचौरी, कॉमर्स में आयुषी ढेंगुला और आर्ट्स में शिवानी पवार ने टॉप किया है.


मध्य प्रदेश बोर्ड ने MP Board High School Certificate (HSC) Examination और MP High Secondary School Certificate (HSSC) Examination एग्जाम मार्च के महीने में कंडक्ट कराए थे. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा उम्मीदवार examresults.net, india result पर लॉगइन कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे देखें रिजल्ट

- ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.

- MP Board Result 2018, MPBSE Class 10 Result 2018, MPBSE Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर एंटर करें.

- रिजल्ट डाउनलोड कर भविष्य के लिए