view all

हॉस्टल में मिला गंदा सेनेटरी पैड, वार्डन ने उतरवाए 40 छात्राओं के कपड़े

हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में चैकिंग के नाम पर करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए हैं

FP Staff

मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यहां डॉक्टर हरि सिंह गौर यूनिवर्सिटी में चैकिंग के नाम पर करीब 40 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए हैं.


बताया जा रहा है कि होस्ट परिसर में इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी पैड के मिलने के बाद वार्डन ने छात्राओं के कपड़े उतरवा कर उनकी तलाशी ली. मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को यूनिवर्सिटी के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स होस्टल के बाथरूम के बाहर इस्तेमाल किया हुआ एक गंदा सेनेटरी पैड मिला था. इस बात से नाराज वार्डन ने सभी छात्राओं के कमरों की तलाशी ली और बाद में उनके कपड़े उतरवा दिए.

वार्डन की इस हरकत के खिलाफ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के वीसी आरपी तिवारी को एक लिखित शिकायत दी है. छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन और आउटसोर्सिंग वार्डन पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं वीसी ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.