view all

केंद्र, दिल्ली सरकार को कोर्ट की फटकार, 'मच्छर नहीं करते मीटिंग का इंतजार'

अदालत ने कहा, मच्छर बैठकों का इंतजार नहीं करते हैं.

Bhasha

दिल्ली उच्च न्यायालय ने डेंगू और चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को रोकने के लिए केवल चर्चा करने और कोई ऐहतियाती कदम नहीं उठाने पर केंद्र, आप सरकार और नगर निगमों को आड़े हाथ लिया.

अदालत ने कहा, मच्छर बैठकों का इंतजार नहीं करते हैं. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने कहा कि जमीनी स्तर के अधिकारियों ने मच्छर जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए फ्यूमीगेशन और जनता को जानकारी देने के लिए विज्ञापन जारी करने सहित कोई ऐहतियाती कदम नहीं उठाया है.


पीठ ने कहा कि आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के बावजूद अधिकारियों ने कोई जागरूकता कार्यक्रम या विज्ञापन जारी नहीं किये. पीठ दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी जिनमें अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.