view all

इंडिया पोस्ट के पेमेंट बैंक के साथ भागीदारी चाहती हैं 26 कंपनियां

आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए आधिकारिक भागीदारी का फैसला लिया जाएगा

Bhasha

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि 26 बैंकिंग और गैर-बैंकिंग कंपनियों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी की इच्छा जताई है. मनोज सिन्हा ने राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जबाव में यह बात कही.

उन्होंने कहा, 'विभाग उनके साथ चर्चा के विभिन्न चरणों में है. आधिकारिक भागीदारी का फैसला आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा.'


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपनी दो शाखाओं को रायपुर और रांची में 30 जनवरी को लॉन्च किया है. ये शाखाएं पंजाब नेशनल बैंक की भागीदारी में लॉन्च किए गए हैं, जहां आधारभूत बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के साथ भागीदारी में जिन बैंकिंग और गैर-बैंकिंग कंपनियों ने रुचि दिखाई है, उनमें यस बैंक, यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, ड्यूश बैंक, बार्कले, एचएसबीसी और रॉयल सुंदरम प्रमुख है.

पेमेंट बैंक नियमित बैंक से थोड़े अलग होते हैं, क्योंकि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से लोन देने की गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति नहीं होती है.