view all

ब्याज दरों में कटौती की अब और गुंजाइश: एचडीएफसी बैंक

आदित्य पुरी ने कहा, रेट कट इनफ्लेशन और लिक्विडिटी पर निर्भर करता है

Bhasha

रिजर्व बैंक ने हालिया मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर में कटौती नहीं की है, लेकिन निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बैंकों के पास कर्ज पर ब्याज दरों में कमी लाने के लिए अब और गुंजाइश है.

एचडीएफसी बैंक के सीएमडी आदित्य पुरी ने नैस्कॉम सम्मेलन में कहा, ‘हालांकि आरबीआई ने रेट कट ना करने रुख अख्तियार किया है. लेकिन बैंकों के पास दरों में और कटौती की गुंजाइश है. यह इनफ्लेशन और लिक्विडिटी पर निर्भर करता है. आरबीआई के दरों में कटौती का यह मतलब नहीं है कि इसका लाभ बैंक सीधे ग्राहकों को दे देंगे.’


उन्होंने कहा, ‘यदि मैं डिपॉजिट की ब्याज दर में कटौती नहीं करता हूं तो लोन की दर में कमी नहीं कर पाउंगा. यदि डिपॉजिट रेट गिरती है तो मैं लोन का इंटरेस्ट रेट घटा पाउंगा.’

पुरी ने कहा कि इसकी वजह यह है कि हमारी बैंकिंग प्रणाली बाजार से तीन प्रतिशत ही उधार लेती है. शेष 97 प्रतिशत डिपॉजिट से आता है.