view all

लापता युवक के मर्डर का वीडियो देखकर घरवालों ने पुलिस में की शिकायत

मृतक अजब सिंह के भाई बंटी ने बताया कि उसे मर्डर का यह वायरल व्हाटसएप वीडियो आजमगढ़ में एक अनजान शख्स ने दिया था

FP Staff

उत्तर प्रदेश के के सम्भल में एक युवक के मर्डर का व्हाटसएप वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है. युवक ने परिवारवालों के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने देखा कि इसमें कुछ लोग कुल्हाड़ी लेकर जिस युवक को मार रहे हैं वो उनके परिवार का ही सदस्य है.

मर्डर का यह वीडियो देखने के बाद युवक को घरवालों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.


पुलिस अधिकारी पंकज पाण्डेय ने बताया कि हमे ऐसे एक वीडियो के बारे में सूचना मिली है जिसमें 22 साल के एक युवक, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, उसकी धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मृतक युवक के परिवारवालों ने बताया कि वो पिछले 8 महीने से घर नहीं लौटा है.

बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले, संभल का रहने वाला अजब सिंह रोजगार की तलाश में दिल्ली गया था. विचलित कर देने वाले इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि 5 लोग हाथों में कुल्हाड़ी लेकर अजब सिंह का पीछा कर रहे हैं. इस दौरान वो उसपर तब तक वार करते हैं जब तक कि वो गिर नहीं जाता और उसकी मौत हो जाती है.

अजब सिंह के भाई बंटी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि उसे आजमगढ़ में एक अनजान शख्स से यह व्हाटसएप वीडियो मिला है.

इस व्हाटएप वीडियो में, हत्यारे कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र करते हुए एक संदेश लिखते हैं, 'आपके राज में, कानून की कोई जरूरत नहीं है.'

इस वारदात को कहां अंजाम दिया गया है पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है.