view all

29 मई को केरल पहुंचेगा मॉनसून, बढ़ सकती है महंगाई

मॉनसून के बेहतर रहने लेकिन उसका असमान वितरण से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ सकते है और इससे महंगाई दर बढ़ सकती है

Bhasha

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के सामान्य तय समय से तीन दिन पहले 29 मई को केरल में दस्तक देने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि मॉनसून की शुरुआत के लिए अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 मई से स्थितियां अनुकूल हैं.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, ‘दक्षिण पश्विम मॉनसून के केरल के ऊपर 29 मई को दस्तक देने की उम्मीद है और इसमें चार दिन की प्लस या माइनस की मॉडल त्रुटि हो सकती है.’ भारतीय मौसम विभाग ने बारिश मौसम के लिए पिछले महीने जारी अपने पहले पूर्वानुमान में सामान्य मॉनसून होने का अनुमान जताया था.


इस साल मॉनसून के बेहतर रहने लेकिन उसका असमान वितरण से खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ सकते है और इससे महंगाई दर बढ़ सकती है.

बाजार विश्लेषक कंपनी डन एंड ब्रॉडस्ट्रीट के अनुसार देश में ईंधन की कीमत में वृद्धि हो रही है और यह अबतक के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. यह एक और कारण है जिससे महंगाई बढ़ सकती है.

संस्थान को उम्मीद है कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 4.6 से 4.7 प्रतिशत के बीच रहेगी. वहीं थोक महंगाई दर इस महीने 3.6 से 3.8 प्रतिशत रह सकती है.