view all

अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली पहुंच सकता है मॉनसून, भारी बारिश की उम्मीद

मौसम विबाग ने बताया कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून से पहले की बारिश हो रही है

Bhasha

दिल्ली एनसीआर में जल्द ही मॉनसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. इसके अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली में दस्तक देने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. हालांकि, अभी मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की घोषणा की जानी बाकी है.


मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून से पहले की बारिश हो रही है. मॉनसून के अगले 24 से 48 घंटों में दिल्ली में दस्तक देने की उम्मीद है. मॉनसून के दिल्ली पहुंचने का सामान्य समय 29 जून है.

इससे पहले बुधवार को मॉनसून से पहले हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को चिलचिलाती भीषण गर्मी से राहत मिली .

बुधवार सुबह दिल्ली एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद) में पर काले बादल छाए रहे और सुबह से हल्की से तेज बारिश हुई.