view all

आफत की बारिश, नासिक मंडल में 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक मंडल में सप्ताहांत पर हुई बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई

Bhasha

महाराष्ट्र के नासिक मंडल में सप्ताहांत पर हुई बारिश संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नासिक मंडल में धुले, जलगांव, नंदुरबार, अहमदनगर और नासिक जिले आते हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धुले जिले में कल एक पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर 32 वर्षीय महिला और उनकी तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि चारों पहचान अनिता ददुराम पवरा और उनकी बेटियों, वशीला (3), पिंकी (2) और रोशनी (1) के तौर पर हुई है. एक अन्य घटना में नासिक जिले की इगतपुरी ताल्लुका के अंबेवाडी में आसमानी बिजली गिरने से 27 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इगतपुरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक दशरथ धोंडू धावले नासिक जिले का रहने वाला था और मुंबई दमकल विभाग में काम करता था.


पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार को नासिक जिले के सिन्नार, वावी, येवला और सतना तहसीलों में मानसून पूर्व भारी बारिश हुई. इस वजह से कई मकानों को नुकसान पहुंचा तथा फसलें और प्याज भंडारण शेड क्षतिग्रस्त हो गए.