view all

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ खत्म

रॉबर्ट वाड्रा के वकील ज्योति खेतान ने कहा कि वाड्रा ने लिखित में दिया है कि जब उन्हें बुलाया जाएगा तो वह ईडी के समक्ष पेश हो जाएंगे.

FP Staff

रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस से पूछताछ पूरी होने के बाद ईडी ऑफिस से निकल चुके हैं. रॉबर्ट वाड्रा के वकील ज्योति खेतान ने कहा कि वाड्रा ने लिखित में दिया है कि जब उन्हें बुलाया जाएगा तो वह ईडी के समक्ष पेश हो जाएंगे.

रॉबर्ट वाड्रा से यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई थी. वाड्रा में पूछताछ में सभी सवालों के जवाब लिखित में दिए हैं. वाड्रा के साथ प्रियंका गांधी भी ईडी ऑफिस पहुंची थीं, लेकिन वह वाड्रा को ऑफिस छोड़कर वापस लौट गई हैं. रॉबर्ट वाड्र से ईडी के चार अधिकारियों ने पूछताछ की है. उनके साथ वकीलों की टीम भी गई थी, लेकिन वकीलों की टीम को उनके साथ बैठने की इजाजत नहीं मिली.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी है. साथ ही अदालन ने उन्हें निर्देश दिया था कि वो छह फरवरी को खुद उपस्थित होकर जांच में शामिल हों.

वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) के लिए दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वो केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें. ED के अधिकारी वाड्रा से लंदन में कुछ अचल संपत्तियों की खरीद और स्वामित्व (मालिकाना हक) से संबंधित सौदों के बारे में सवाल करेंगे. उनका बयान मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत दर्ज किया जाएगा.