view all

मन की बात: पीएम मोदी ने दिया 'स्माइल मोर, स्कोर मोर' का मंत्र

पीएम मन की बात में एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को संबोधित किया.

FP Staff
11:35 (IST)

1 फरवरी को वसंत पंचमी है. इसी दिन सरस्वती पूजा का त्योहार है. इसकी भी शुभकामनाएं: पीएम मोदी

11:33 (IST)

1 फरवरी को भारतीय कोस्ट गार्ड के 40 साल पूरे हो रहे हैं. मैं देश की ओर से उन्हें राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं: पीएम मोदी

11:32 (IST)

'अपने पर विश्वास रखते हुए परीक्षा में बैठिए, मेरी बहुत शुभकामनाएं आपके साथ हैं'

11:32 (IST)

हां, नींद पूरी करने का मतलब ये नहीं कि बस सोते ही रहें. कोई ये न कहे कि प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है, अब बस जागने की जरूरत नहीं है, सोते रहना है. ऐसा मत करना, वरना आपके परिवार जन मुझसे नाराज़ हो जाएंगे: पीएम मोदी

11:30 (IST)

भरपूर नींद अवश्य लीजिए, इससे पढ़ने की ताकत में इजाफा होगा, आपका ध्यान बेहतर केंद्रित होगा: पीएम मोदी

11:29 (IST)

परीक्षा की तैयारी के दौरान आप खुद को पांच मिनट का ही सही लेकिन ब्रेक जरुर दीजिए: पीएम मोदी

11:28 (IST)

परीक्षा में मेरी नजर से 3 बातें जरूरी हैं- आराम, पूरी नींद और शारीरिक गतिविधि: पीएम मोदी

11:27 (IST)

आम तौर पर धारणा ऐसी है कि अगर विद्यार्थी खेलकूद में ध्यान देते हैं, तो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते. ये धारणा ही गलत है: पीएम मोदी

11:25 (IST)

'नकल कभी फायदा नहीं करती. To Cheat Is To Be Cheap'  

11:24 (IST)

अभिभावकों से कहूंगा, स्वीकार करना सीखिए, अधिकतम समस्या तो वहीं समाप्त हो जाएगी: पीएम मोदी 

11:22 (IST)

परीक्षा के समय अभिभावकों की भूमिका अहम होती है. उनसे केवल इतना ही कहूंगा- स्वीकारना, सिखाना, समय देना: पीएम मोदी

11:21 (IST)

'मेरा आपसे आग्रह है - खुद से स्पर्द्धा करें. पहले क्या किया था, आगे कैसे करूंगा, अच्छा कैसे करूंगा. बस, इस पर ध्यान केंद्रित करें' 

11:18 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे अनुस्पर्द्धा आपको सफल बनाती है.

11:17 (IST)

‘प्रतिस्पर्द्धा’ एक बहुत बड़ी मनोवैज्ञानिक लड़ाई है. सचमुच में, जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्द्धा काम नहीं आती है. जीवन को आगे बढ़ाने के लिए अनुस्पर्द्धा काम आती है और जब मैं अनुस्पर्द्धा कहता हूं, तो उसका मतलब है, स्वयं से स्पर्द्धा करना: पीएम मोदी

11:16 (IST)

जीवन में आपको नॉलेज काम आने वाला है, स्किल काम आने वाली है, आत्मविश्वास काम आने वाला है, संकल्पशक्ति काम आने वाली है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम रविवार को भी देश की जनता को अपने खास रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से संबोधित करेंगें. इस महीने पीएम मन की बात में उन स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे जो बोर्ड एग्जाम या किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं.

न्यूज 18 इंडिया के अनुसार इसके लिए पीएम ने देश की जनता, खासतौर पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचरों को को आमंत्रित किया है, कि वह परीक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा करें. ये अनुभव परीक्षा की तैयारी के बारे में भी हो सकते है और बच्चों की तैयारी में माता- पिता और टीचरों के रोल से जुड़े भी हो सकते है.


अपने अनुभव शेयर करने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर पीएम के लिए अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं. ये मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकते हैं. रिकॉर्ड किए गए इन मैसेज में से कुछ मैसेज को पीएम के शो ‘मन की बात’ में साझा किया जाएगा.

इसके अलावा लोग 1922 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं जिसके बाद एक एसएमएस (मैसेज) के जरिए एक लिंक फोन पर आएगा जहां से सीधा पीएम तक अपना मैसेज भेज सकते हैं. ‘मन की बात’ इस महीने 29 जनवरी 2017 को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा.