view all

तेल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती के बावजूद ओडिशा में नहीं घटा स्टेट टैक्स: स्मृति ईरानी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली ने कहा था कि , 'हम राज्यों से बात करेंगे कि वह केंद्र के बराबर की छूट अपने वैट में दे ताकि जनता को तत्काल रूप से लाभ मिल सके'

FP Staff

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर निशाना साधा है. रविवार को भुवनेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने तेल की कीमतों में 2.50 रुपए की कटौती की है, लेकिन अभी तक नवीन बाबू ने स्टेट टैक्स कम नहीं किया है. इतनी ही नहीं वो ओडिशा के लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम लाभ भी नहीं उठाने दे रहे.

इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट लाने के लिए 2.50 रुपए की कटौती का ऐलान किया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम सभी राज्य सरकारों से कहेंगे की वे पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले वैट में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती करें. इस बारे में सभी राज्यों को लिखा जाएगा, जिससे की उपभोक्ताओं को तत्काल पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर की राहत मिल सके.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली ने कहा, 'हम राज्यों से बात करेंगे कि वह केंद्र के बराबर की छूट अपने वैट में दे ताकि जनता को तत्काल रूप से लाभ मिल सके.'

लेकिन अब स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि ओडिशा में अभी भी स्टेट टैक्स नहीं घटाया गया है.