view all

मोदी सरकार ने किसानों का 660 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया

नवंबर से दिसंबर के बीच लिए गए पैसों पर ब्याज माफी की गई है.

IANS

मोदी सरकार की कैबिनेट ने किसानों को राहत देने वाला एक बड़ा ऐलान किया. मंगलवार को मोदी सरकार ने किसानों द्वारा लिए गए कर्ज के ब्याज को माफ कर दिया.


इसमें नवंबर से दिसंबर के बीच लिए गए पैसों पर ब्याज माफी की गई है. एक अंदाज के मुताबिक, कुल 660.50 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया गया है.

इससे उन किसानों को फायदा होगा जिन्होंने सहकारी बैंकों से छोटी अवधि के लिए फसल के लिए लोन लिया था.

यह भी पढ़ें: बजट 2017: कैशलेस के लिए गांवों को बैंकिंग दायरे में लाना जरूरी

नोटबंदी के चलते छोटे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. नकदी की कमी के चलते इन्हें अपनी सब्जियों और फलों की सही कीमत नहीं मिल पाई थी.

केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ और भी बड़े फैसले लिए. इसमें आईआईएम बिल को भी पास कर दी गया. इससे अब सभी आईआईएम डिप्लोमा की जगह डिग्री दे सकेंगे.

केंद्र ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 11.35 एकड़ जमीन भी ट्रांसफर की है. इसके बदले केंद्र बिहार के अनीसाबाद, पटना में इतनी ही जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से लेगी.

आम बजट 2017 की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.