view all

ओबीसी वर्ग के छात्रों को सरकार ने दी आरक्षण की मंजूरी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसके मुख्य बिंदुओं को साझा किया. ओबीसी कोटा वर्ष 2019 से लागू होगा

FP Staff

सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए मंगलवार को अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) के छात्रों को आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई)- 2 में अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के छात्रों के लिए आरक्षण की घोषणा की.


उन्होंने एक ट्वीट कर इसके मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाती (एसटी) और फिजिकली हैंडिकैप (पीएच) के छात्रों के लिए आरक्षण के अतिरिक्त था.

ओबीसी कोटा वर्ष 2019 से लागू होगा क्योंकि 2018 के लिए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकार एनटीएसई स्कॉलरशिप की संख्या दोगुना कर 1000 से 2000 करने पर विचार कर रही है- इस बार में निर्णय बाद में लिया जाएगा.

पीएचडी के लिए स्कॉलरशिप की राशि यूजीसी द्वारा तय मानदंडों के अनुरूप होगी.