view all

कर्नाटक: छात्रा से दुष्कर्म के विरोध में बीजेपी की रैली हुई हिंसक

गुस्साए लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया

FP Staff

हाल ही में कर्नाटक के बीदर में एक 19 साल की लड़की के साथ रेप कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था. वहीं गुस्साए लोगों ने इस घटना को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया. सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक, हिंदू संगठन और बीजेपी सांसद के नेतृत्व में रैलीा की गई. एसपी ने प्रदर्शनकारियों को अंबेडकर चौक पर रैली करने की अनुमति दी थी. हालांकि प्रदर्शनकारियों को जिस जगह रैली करने की अनुमति दी गई, वो उस जगह न जाकर एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके की ओर चले गए.

जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और हालात बेकाबू हो गए. बताया जा रहा है कि घटना में एसपी समेत पुलिस के दो कॉन्सटेबल भी घायल हो गए हैं.

19 साल की बीए स्टूडेंट पूजा के साथ कथित रूप से रेप करने के बाद उसकी हत्या उसी के दोस्त ने की है. जोकि मुस्लिम समुदाय है. घटना के बाद हिंदू संगठन और बीजेपी ने इस मामले को मजबूती से उठाया है.

बताया जा रहा है कि पूजा और आरोपी पिछले तीन साल से दोस्त थे. लेकिन बाद में अपने परिवार के डर से उसने अपने दोस्त से दूरी बना ली थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पिछले एक महीने से पूजा से बात करने की कोशिश कर रहा था. उसके घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दोनों बाइक पर कहीं जा रहे हैं. जिसके बाद कोसम गांव के खानपुर के पास जंगल में पूजा का शव बरामद हुआ. 23 साल के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.