view all

मुंबई: मराठी साइनबोर्ड के मुद्दे पर एमएनएस कार्यकर्ताओं पर हमला

यह घटना सोमवार रात उस वक्त हुई जब एमएनएस कार्यकर्ता दुकानों में मराठी साइनबोर्ड लगाने को लेकर पर्चे बांट रहे थे

Bhasha

मुंबई के उप-नगरीय विख्रोली इलाके में मराठी साइनबोर्ड नहीं लगाने के मुद्दे पर दुकानदारों के साथ हुई झड़प में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चार कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कांग्रेस के दो और एमएनएस के चार कार्यकर्ताओं को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कन्नमवार इलाके में उस वक्त हुई जब एमएनएस कार्यकर्ता दुकानों में मराठी साइनबोर्ड लगाने को लेकर पर्चे बांट रहे थे. उसी वक्त एमएनएस कार्यकर्ताओं और कुछ दुकानदारों के बीच झड़प हो गई.

दंगे के मामला दर्ज

अधिकारी ने कहा, ‘दुकानदारों ने एमएनएस कार्यकर्ताओं की पिटाई की जिसमें तीन कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक कार्यकर्ता का सिर फट गया.’ उन्होंने बताया कि 20-25 लोगों के खिलाफ दंगे और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन जारी है.