view all

कुलभूषण जाधव को इंसाफ दिलाने में जुटा है भारत : एम जे अकबर

कुलभूषण जाधव के साथ अन्याय किया गया है. हम उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं

Bhasha

विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा है कि, भारत कुलभूषण जाधव को इंसाफ दिलाने की कोशिश कर रहा है.

पश्चिम बंगाल के मालदा में शुक्रवार को अकबर ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव के साथ अन्याय किया गया है. एक कंगारू कोर्ट ने यह आरोप लगाए हैं. इन सबके बावजूद, हम उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी वतन वापसी को लेकर इच्छुक हैं.’


अकबर ने कहा कि इस मामले पर सरकार का रूख विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं.

बीते मंगलवार को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को जासूसी और पाकिस्तान में तोड़फोड़ का दोषी ठहराकर  मौत की सजा सुनाई थी.

राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा था कि, भारत जाधव को इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को कहा था कि, ‘कुलभूषण इस वक्त कहां और किस हालात में हैं, भारत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम उन्हें वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम इस दिशा में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं कर सकते.’