view all

फरीदाबाद: 2 साल से बंधक बनी बच्ची ने लगाई 11वीं मंजिल से छलांग

फरीदाबाद में 13 साल की बच्ची ने बुधवार को 2 साल से झेल रही गुलामी और प्रताड़ना से परेशान होकर 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी

FP Staff

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शायद ही आपने इस तरह की घटना पहले कभी सुनी या देखी हो. फरीदाबाद में 13 साल की बच्ची ने बुधवार को 2 साल की गुलामी वाली जिंदगी और प्रताड़ना से परेशान होकर 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी.

बच्ची मूलत बिहार की रहने वाली है. पीड़ित बच्ची ने आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से छलांग लगाई. जिसके बाद 10वीं मंजिल पर लगे बर्ड नेट की पकड़ में आने से पीड़ित बच्ची बच गई. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया.


पुलिस ने बच्ची को कैद कर रखने वाली 23 वर्षीय महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरीदाबाद के सराय थाना के SHO ने न्यूज़18 को बताया 'ज्यूविनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत 23 वर्षीय महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही हम इस मामले की जांच भी कर देंगे.'

बच्ची के शरीर पर घाव (फोटो: न्यूज़18)

फरीदाबाद में कनिष्क टॉवर के निवासी ने न्यूज़18 को बताया कि बच्ची के पूरे शरीर पर जलने के घाव हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर 11वीं मंजिल से बच्ची के रोने की आवाज भी आती थी.

पुलिस ने कहा 'इस तरह बच्ची को प्रताड़ित करने वाली यह घटना चौंका देने वाली है. यह काफी भयावह है कि एक महिला कई महीनों तक बच्ची को प्रताड़ित करती रही थी. बच्ची को दो साल तक प्रताड़ना झेलनी पड़ी.'

आरोपी महिला बच्ची को घर से बाहर नहीं जाने देती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई दिनों तक बच्ची को भूखा भी रखा जाता था.

कनिष्क टॉवर में रहने वाले पड़ोसी ने बताया 'हमें बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देती थी, लेकिन महिला हमें कहती थी कि बच्ची प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रही है.'