view all

गृहमंत्रालय का वेबसाइट हैक, जांच के लिए ब्लॉक किया गया

रविवार सुबह हैक किए जाने की जानकारी मिली

FP Staff

भारत सरकार के गृहमंत्रालय के वेबसाइट को रविवार सुबह हैक कर लिया गया. जैसे ही हैक की जानकारी लगी नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया. कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स की टीम अब इस बात का पता लगा रही है कि वेबसाइट को किसने और कैसे हैक किया.

साइबर क्राइम का निशाना बने गृहमंत्रालय की वेबसाइट फिलहाल ब्लॉक है. एक दिन पहले ही राज्यों और केंद्र सरकार के वेबसाइट की साइबर सिक्योरिटी पर रिपोर्ट जारी की गई थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पिछले 4 साल के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की करीब 700 वेबसाइट को हैक किया गया है. भारत में बढ़ता साइबर क्राइम चिंता का विषय है. इससे निपटने के उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन साइबर हमलों में कोई कमी नहीं आई है.