view all

मणिपुर विधानसभा पर उग्रवादियों ने किया ग्रेनेड अटैक, 3 जवान घायल

यह हमला शुक्रवार तड़के 5 बजकर 55 मिनट पर इमारत के सुरक्षा गेट पर हुआ. इसमें बीएसएफ का 1 जवान और 2 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए

Bhasha

मणिपुर विधानसभा परिसर को संदिग्ध उग्रवादियों ने अपना निशाना बनाया है. शुक्रवार को किए गए ग्रेनेड हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 1 जवान सहित 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया यह हमला तड़के पांच बजकर 55 मिनट पर इमारत के सुरक्षा गेट पर हुआ. इसमें बीएसएफ का 1 जवान और 2 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायल बीएसएफ जवान मध्य प्रदेश का रहने वाला है.


घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है.

घटनास्थल से एक हथगोला भी बरामद किया गया जिसे एक्सपर्ट्स ने बाद में नष्ट कर दिया.

सरकार ने इससे पहले राज्य के 8 उग्रवादी समूहों के गैर-कानूनी और हिंसक गतिविधियों में शामिल बने रहने के लिए उन पर लगे प्रतिबंध को और 5 साल के लिए बढ़ा दिया है.