view all

MHT CET 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

MHT CET तीन घंटे का ऑफलाइन पेपर है जो DTE महाराष्ट्र द्वारा राज्य भर में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है

Saakshi Varsha Lama

डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र MHT CET 2018 का एडमिट कार्ड 24 अप्रैल यानी आज जारी कर दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे सभी कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए.

चूंकि एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए कैंडिडेट के लिए जरूरी है कि परीक्षा के दिन से पहले ही डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले अपने तैयार रखें. स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो वाला पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा.


- एडमिट डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 10 मई, 2018.

- MHT CET 2018 परीक्षा 10 मई को होगी. परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी.

- MHT CET के नतीजे 3 जून, 2018 या इससे पहले घोषित कर दिए जाएंगे.

इस तरह डाउनलोड करें MHT CET एडमिट कार्ड

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

- कैंडिडेट को आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ ही स्क्रीन पर दिख रही सिक्योरिटी पिन एंटर करनी होगी.

- ब्योरा भरने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा.

- कैंडिडेट को चाहिए कि डाउनलोड करने से पहले एक बार एडमिट कार्ड चेक कर ले कि इसमें दर्ज ब्योरे में कोई फेरबदल तो नहीं है.

- डाउनलोड किए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लेना चाहिए. अगर कोई गलती पाई जाती है तो कैंडिडेट को उसे सुधारने के लिए इसके बारे में संबंधित अधिकारी को जल्द से जल्द सूचना देनी चाहिए.

एडमिट कार्ड में यह विवरण दर्ज होता है

- कैंडिडेट का नाम

- कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन नंबर

- रोल नंबर

- टेस्ट सेंटर का पता

- परीक्षा की तारीख

- कैंडिडेट के हस्ताक्षर

परीक्षा केंद्र पर हाजिरी लगाते समय, कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के साथ फोटो वाला पहचान पत्र भी पेश करना होगा. इसके लिए इनमें से कोई भी पहचान पत्र मान्य होगा.

- वोटर आईकार्ड.

- भारतीय पासपोर्ट.

- आधार कार्ड/फोटो वाला ई-आधार कार्ड.

- पैन कार्ड.

- बैंक पासबुक, जिसमें फोटो भी लगी हो.

- मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज द्वारा हाल में जारी आइडेंटी कार्ड.

- सरकारी लेटरहेड पर जनप्रतिनिधि द्वारा जारी पहचान का साक्ष्य, जिसके साथ कैंडिडेट का फोटो भी लगा होगा.

- आधिकारिक लेटरहेड पर गजटेड अधिकारी द्वारा जारी पहचान का साक्ष्य, जिसके साथ कैंडिडेट का फोटो भी लगा होगा.

ऐसे कैंडिडेट जो 'अक्षमता वाले व्यक्ति' कैटेगरी के तहत आते हैं और परीक्षा के दौरान अतिरिक्त समय की मांग करते हैं, उन्हें इसके लिए निर्धारित दस्तावेज साथ लाने होंगे, जो उनके दावे की पुष्टि करते हों. यह ध्यान रखना होगा कि अधिकारियों द्वारा राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

MHT CET परीक्षा के दिन के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस

- कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से काफी पहले पहुंच जाना चाहिए, क्योंकि सुरक्षा जांच में भी काफी समय लग सकता है.

- एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के अलावा कोई चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

- बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

परीक्षा प्रश्न पत्र में प्रश्नों के उत्तर देने में OMR शीट ब्रोशर में बताए निर्धारित तरीके से ही भरी जानी चाहिए.

- सही उत्तर को सिर्फ ब्लैक इंक बॉल प्वाइंट पेन से घेरे को पूरी तरह भरा जाना चाहिए.

- रफ कार्य सिर्फ क्वेश्चन बुकलेट पर निर्धारित खाली स्थान पर किया जाना चाहिए.

MHT CET तीन घंटे का ऑफलाइन पेपर है जो DTE महाराष्ट्र द्वारा राज्य भर में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित किया जाता है. पेपर-1 मैथमेटिक्स का होता है और पेपर-2 फिजिक्स और केमिस्ट्री का होता है. क्वालिफाई करने के लिए कैंडिडेट को दोनों पेपर पास करना होता है. MHT CET में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट को सीट आवंटित होती है.

(क्या आपके मन में MHT CET को लेकर और भी सवाल हैं? हमारे QnA platform पर सवाल पूछिए और अपने सवाल का जवाब पाइए.)