view all

दिवाली 2017: 19 अक्टूबर को 10 बजे तक ही मिलेगी आखिरी मेट्रो

दिवाली की सुबह मेट्रो तय समय 6 बजे से ही मिलेगी

FP Staff

दिवाली के मौके पर दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन का समय बदला गया है. 19 अक्‍तूबर को आखिरी ट्रेन रात को 10 बजे तक ही मिलेगी. अन्‍य दिनों की तरह दिवाली पर रात को साढ़े 11 बजे और पौने 12 बजे आखिरी मेट्रो ट्रेन नहीं ले पाएंगे.

डीएमआरसी के एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन सहित मेट्रो लाइन के सभी टर्मिनल स्‍टेशन से आखिरी मेट्रो का समय घटाया है. रात 10 बजे के बाद किसी भी टर्मिनल मेट्रो स्‍टेशन से आखिरी मेट्रो नहीं मिलेगी. इनमें दिलशाद गार्डन, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्‍टर 21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्‍मीरी गेट, एस्‍कॉर्ट्स मुजेसर, नई दिल्‍ली और एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन शामिल हैं.


हालांकि दिवाली के दिन सुबह से मेट्रो की सुविधा अन्‍य दिनों की तरह ही मिलेगी. जिसमें सभी स्‍टेशनों से सुबह 6 बजे से मेट्रो मिल सकेगी. जबकि एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस लाइन से पौने पांच बजे मेट्रो ली जा सकेगी. ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले ध्‍यान रखें.