view all

#Metoo के आरोपों में घिरे एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कई लोग हिरासत में

एमजे अकबर ने कहा कि यह एक एजेंडे का हिस्सा है क्योंकि ये आरोप चुनाव से कुछ महीने पहले लगाए गए हैं

FP Staff

केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. इससे पहले आज सुबह केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर साउथ ब्लॉक स्थित अपने मंत्रालय पहुंचे. रविवार को देश में लौटने के बाद एमजे अकबर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि ये सारे आरोप आधारहीन हैं. उन्होंने कहा था कि इन आरोपों से उनकी छवि खराब हुई है और वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर करेंगे.

एमजे अकबर ने कहा कि यह एक एजेंडे का हिस्सा है क्योंकि ये आरोप चुनाव से कुछ महीने पहले लगाए गए हैं. अफ्रीका की यात्रा से लौटने के कुछ ही घंटों बाद विदेश राज्य मंत्री ने अपने इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए बयान जारी किया और इन आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया. आरोपों के समय पर सवाल उठाते हुए अकबर ने कहा कि 2019 में होने वाले चुनावों से कुछ महीने पहले ही Metoo का तूफान क्यों उठा है? उन्होंने जनता से कहा कि इस सवाल का जवाब आप खुद ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा- मेरे खिलाफ लगाए गए दुर्व्यवहार के आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं. इन झूठे और बेबुनियाद आरोपों से मेरी छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा- मैं विदेश में था, अब मैं वापस आ गया हूं, सारे सवालों के जवाब दूंगा.