view all

ओडिशा में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग

खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मछली मारने के लिए समुद्र में गए लोगों को भी लौटने को कहा गया है

Bhasha

बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र के चलते रविवार को ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई और मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान (भविष्यवाणी) में बताया है कि अगले 48 घंटों में और बारिश होगी.

मौसम केंद्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बन गया है. इसके कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई. प्रदेश के पश्चिमी हिस्से और अंदरूनी हिस्सों में भारी बारिश हुई.


उन्होंने बताया कि कम दबाव के प्रभाव के चलते अगले 24 घंटों में पुरी, गंजम, खुर्दा, कटक, बालेश्वर, मयूरभंज, कालाहांडी, बौध, सोनपुर और सुंदरगढ़ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार धेनकनाल, अंगुल, देवगढ़, संबलपुर, बोलनगीर, झारसुगुड़ा, बारागढ़ और क्योंझर जिलों में 28 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है.

खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. मछली मारने के लिए समुद्र में गए लोगों को भी लौटने को कहा गया है.