view all

मेरु रेडियो टैक्सी के किराए में हुई भारी कटौती

मेरु ने दिल्ली-एनसीआर में रेडियो टैक्सी किराए को 23 रुपए से घटाकर 16 रुपए प्रति किमी किया

FP Staff

टैक्सी सेवा कंपनी मेरु ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में ‘ऐप’ के जरिए बुक किए रेडियो टैक्सी के किराए में कटौती की है. मेरु कैब की नई दरें 16 रुपए प्रति किमी है.

पुरानी दरों के अनुसार दिन में यात्रा करने पर 23 रु प्रति किमी किराया चुकाना पड़ता था. रात में ये दरें 28.75 रु प्रति किमी होती थी. इस कटौती के बाद रेट काफी कम हो गए हैं.


मेरु ने बताया, नए किराए सिर्फ मोबाइल एेप के जरिए होने वाली बुकिंग के लिए हैं. इसमें कोई सरचार्ज या नाइट चार्ज शामिल नहीं होगा.

मेरु के सीईओ निलेश संगोई ने कहा, ‘सस्ती कीमत पर विश्वसनीय टैक्सी सेवा देने के अपने वादे पर टिके रहते हुए मेरु ने दिल्ली-एनसीआर में ग्राहकों के लिए सस्ती सवारी की पेशकश की है.’