view all

60 रुपए बचाने के लिए मर्सिडीज मालिक दिखाता था फर्जी लेटर

पुलिस के मुताबिक पूरा मामला सीसीटीवी में कैद गया. इसके बाद पुलिस ने कार का नंबर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करा दिए हैं

FP Staff

मुंबई में एक टोल टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. यह कोई और नहीं लाखों रुपए के कार मर्सिडीज के मालिक कर रहा था. बांद्रा-वरली सी लिंक पर 60 रुपए का भुगतान न करना पड़े, इसके लिए नकली पत्र दिखाते समय इस हरकत को सीसीटीवी में कैद किया गया.

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक बांद्रा पुलिस स्टेशन से सीनियर इंस्पेक्टर पंडित ठाकर ने बताया कि पुलिस के मुताबिक मामला गुरुवार को सामने आया. फर्जी पत्र भवीक भानुशाली से नाम से मिला है. कार पर प्रोटोकॉल स्टीकल लगा था और ड्राइवर ने टोल से छूट वाला लेटर भी पुलिस को दिखाया.


मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के लिए मुंबई इंट्री प्वाइंट लिमिटेड नामक कंपनी टोल वसूलती है.लेटर के मुताबिक यहां इस कार को टोल से छूट दी गई थी. इसके साथ ही मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे, एनएच चार और पुणे-नासिक टोल पर भी इस मर्सिडीज से टोल से इसे तथाकथित तौर पर छूट मिली थी.

स्टिकर पर एमईपीएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के हस्ताक्षर थे. पत्र दिखाने के दौरान टोलकर्मी को जब शक हुआ तो उसने अपने सीनियर अधिकारी को सूचित किया. इसके बारे में जानकारी मांगी.

जैसे ही टोलकर्मी को इस बात की सूचना अधिकारियों ने दी कि यह लेटर फर्जी है, तुरंत धोखाधड़ी से संबंधिक केस दर्ज करा दिए गए. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला सीसीटीवी में कैद गया. इसके बाद पुलिस ने कार का नंबर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करा दिए हैं. उसे कार मालिक का पता करने को कहा गया है.