view all

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने किया ई-220 डी लॉन्च, 57.15 लाख कीमत

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में लॉन्ग व्हील बेस का नया वेरिएंट ई-220 डी लॉन्च किया

FP Staff

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भारत में लॉन्ग व्हील बेस का नया वेरिएंट ई-220 डी लॉन्च कर दिया है. कंज्यूमर्स इसे पुणे के एक्स शो रुम से 57 लाख 14 हजार रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.

इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका 2 लीटर का नया इंजन, जो 192 बीएचपी का पावर देता है. साथ ही इसका नया डीजल इंजन पहले के मुकाबले 17% वजन में हल्का और 13% ज्यादा माइलेज देता है. यही नहीं ये पॉल्यूशन भी कम करता है.


इसका इंजन 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है.

इस लग्ज़री कार में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, पैनारोमिक सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग और टच सेंसेटिव कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स से लैस है. E-200 पेट्रोल वर्जन कार के फीचर्स से मर्सिडीज  ई-220 डी में ज्यादा फर्क नहीं हैं.

ई-220 डी की कीमत डीजल वेरिएंट होने के बावजूद भी मर्सिडीज ई-220 डी की पेट्रोल वेरिएंट वाली ई-क्लास के मुकाबले सिर्फ 1 लाख रुपए ज्यादा है.

बता दें कि कंपनी ने जीएसटी के जो बेनिफिट दूसरी कारों पर दिए हैं, वो इस कार पर भी मिलेंगे.

साभार न्यूज़ 18