view all

किसने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग?

राजस्थान के मेव समाज ने गोहत्या पर प्रतिबंद की भी मांग की

Bhasha

राजस्थान मेव पंचायत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है ताकि गौवंश को लेकर होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सके.

राजस्थान मेव पंचायत के अध्यक्ष शेर मोहम्मद ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि यदि यह मांग स्वीकार नहीं की जा सकती है तो देश में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाया जाए.


इस मांग को लेकर राजस्थान और हरियाणा की मेव पंचायत की बैठक आठ मई को अलवर में होगी. मेव समाज के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगेंगे. यदि समय नहीं मिला तो पत्र भेजेंगे.

अलवर में होने वाली बैठक में मेव समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे

मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में करीब पैंसठ लाख मेव परिवार हैं. अधिकतर परिवार अपने जीविकोपार्जन के लिए गाय पालते हैं और दूध बेचकर परिवार के सदस्यों का पालन पोषण करते हैं.

घर में पाले जा रहे गोवंश के पशु को यदि किसी कारण चोट लग जाती है तो अन्य समाज के लोगों द्वारा मेव परिवार पर गलत आरोप लगाए जाते हैं जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाता है.

उन्होंने बताया कि अलवर में प्रस्तावित बैठक में राजस्थान से मेव समाज के 52 और हरियाणा मेव समाज के 24 प्रतिनिधि शामिल होंगे.