view all

मेनका गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्ट कर लाई गईं एम्स

पीलीभीत के दौरे पर गईं मेनका गांधी ने अचानक सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की

Bhasha

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. मेनका को सांस लेने में दिक्कत के कारण पीलीभीत के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया.

मेनका का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि गॉल ब्लैडर स्टोन के दर्द के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. बाद में मेनका को बेहतर इलाजे के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली लाया गया. यहां एम्स अस्पताल में मेनका को एडमिट कराया गया.


मेनका गांधी शुक्रवार को पीलीभीत के दौरे पर आई थीं. सुबह निजी गेस्ट हाउस में उन्होंने यहां की डीएम शीतल वर्मा और एसपी देव रंजन वर्मा से काफी देर तक बातचीत की. दिन के लगभग ग्यारह बजे गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

दोपहर लगभग एक बजे कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वह गेस्ट हाउस वापस लौटीं. इस दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत और दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के हृदय रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ ने उनकी जांच की. इस दौरान अस्पताल में उनसे मिलने पर पाबंदी लगा दी गई. साथ ही मीडिया को भी उनसे दूर रखा गया.