view all

आधार से जुड़ी शंकाओं का ‘समाधान’ किया जाना चाहिए: महबूबा

ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा दी गई चुनौती के कुछ घंटों बाद ही उनकी निजी गोपनीय जानकारियां लीक हो गई

Bhasha

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि अगर हम ‘ऑरवेलियन राज्य’ नहीं बनना चाहते हैं तो हमें आधार और ‘डेटा चोरी’ की शंकाओं का समाधान किया जाना चाहिए.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'आज की दुनिया में डेटा सबसे प्रमुख संसाधन के रूप में उभरे हैं और उन्हें डिजिटल अर्थव्यवस्था का नया ईंधन कहा जाता है. ऐसे में अगर हम ऑरवेलियन राज्य नहीं बनना चाहते हैं तो हमें आधार और खासकर डेटा चोरी का समाधान करना चाहिए.'


प्रसिद्ध लेखक जॉर्ज ऑरवेल ने स्वतंत्र और खुले समाज को नुकसान पहुंचाने वाले हालात, विचार या सामाजिक स्थिति को ‘ऑरवेलियन’ कहा था.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अध्यक्ष आर एस शर्मा द्वारा अपना आधार नंबर सार्वजनिक कर इस पर संदेह करने वालों को उन्हें किसी तरह की क्षति पहुंचाने की चेतावनी दिए जाने की खबरों पर पीडीपी प्रमुख ने यह ट्वीट की.

दरअसल आरएस शर्मा ने आधार की सुरक्षा का दावा करते हुए अपना आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने चुनौती दी थी की इस आधार नंबर से कोई उनका डेटा लीक कर के दिखाए. उन्होंने लिखा, 'मेरा आधार नंबर 762177682740 है. मैं चुनौती देता हूं कि आप कोई ठोस उदाहरण दें कि इसे जानकर आप मुझे कोई नुकसान पहुंचा सकते हैं.'

जब ट्राई अध्यक्ष की निजी जानकारियां हुईं लीक

लेकिन उनकी चुनौती के कुछ घंटों बाद ही उनकी निजी गोपनीय जानकारियां लीक हो गई.

इलियट एल्डरसन नाम के फ्रांस के एक सुरक्षा विशेषज्ञ, जिनका ट्विटर हैंडल '@एफएसओसी131वाई' है, उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शर्मा के आधार नंबर के जरिए उनके निजी जीवन से जुड़ी कई जानकारियां जुटाकर सोशल मीडिया पर उसे शेयर कर दीं. इसमें शर्मा का पता, जन्मतिथि, वैकल्पिक फोन नंबर जैसे डेटा शामिल थे. उन्होंने इन जानकारियों को शेयर करते हुए शर्मा को बताया कि आधार संख्या को सार्वजनिक करने के क्या खतरे हो सकते हैं.

एल्डरसन ने लिखा, 'आधार संख्या असुरक्षित है. लोग आपका निजी पता, वैकल्पिक फोन नंबर से लेकर काफी कुछ जान सकते हैं. मैं यही रुकता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि अपना आधार संख्या सार्वजनिक करना एक अच्छा विचार नहीं है.'