view all

मेघालयः चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल में पर्यटकों की संख्या हुई तीन गुनी

पर्यटकों ने 8 से 11 नवंबर के बीच मनोहर छटा वाले सफेद एवं गुलाबी चेरी के फूलों से सजे वार्ड्स झील का मजा लिया

Bhasha

मेघालय में हो रहे इंडिया इंटरनेशनल चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल में पर्यटकों की संख्या बीते साल के मुकाबले तीन गुना हो गई है. इतनी ज्यादा तादाद में दर्शकों के पहुंचने से यह फेस्टिवल राज्य में पर्यटकों के लिए लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक हो गया है.

अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों ने 8 से 11 नवंबर के बीच मनोहर छटा वाले सफेद एवं गुलाबी चेरी के फूलों से सजे वार्ड्स झील का मजा लिया और पोलो ग्राउंड्स में स्थानीय संस्कृति की बानगी पेश करने वाले कार्यक्रमों एवं क्षेत्र के विशेष खान-पान का लुत्फ उठाया.


राज्य के वन एवं पर्यावरण सचिव ए मावलांग ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के दौरान वार्ड्स लेक में 35,556 वयस्क एवं 1,343 बच्चे आए थे. प्रवेश शुल्क से कुल 3.74 लाख रुपये इकट्ठा हुए.

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान वर्ष 2016 की तुलना में पर्यटकों में ज्यादा उत्साह था. फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में पिछले वर्ष के मुकाबले तीन गुना ज्यादा पर्यटक आए.

जापान, अमेरिका, स्विट्जरलैंड और कोरिया जैसे देशों में शरद ऋतु के दौरान आम तौर पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता है.