view all

मेघालय के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता एमएम जैकब का निधन

कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने शोक मनाते हुए दो दिन तक अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है

FP Staff

मेघालय के राज्यपाल रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एमएम जैकब का रविवार को निधन हो गया. जैकब के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 92 वर्ष के जैकब उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.

एमएम जैकब 1995 से 2007 तक पूर्वोत्तर के राज्य मेगालय के राज्यपाल थे. इसके अलावा उन्होंने साल 1996 में कुछ समय के लिए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल का पदभार भी संभाला था.

जैकब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पी.वी नरसिम्हा राव की कैबिनेट में मंत्री भी रहे थे. वो पार्टी की बैठकों का हिस्सा बनकर राजनीति में सक्रिय बने हुए थे और केरल के पलाई में बस गए थे. सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब केरल के रामापुरम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने शोक मनाते हुए रविवार और सोमवार के अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.