view all

मेडिकल वीजा नहीं देने पर भारतीय हाई कमीशनर को पाक ने दिया सम्मन

इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

Bhasha

पाकिस्तान ने भारत में उपचार के लिए पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी नहीं करने को लेकर भारतीय हाई कमीशनर को सम्मन किया.

समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार यकृत और हृदय संबंधी बीमारियों का उपचार कराने के लिए हजारों पाकिस्तानी नागरिक नई दिल्ली, चेन्नई और दूसरे भारतीय शहर के बड़े अस्पतालों में जाना चाहते हैं. लेकिन मेडिकल वीजा जारी नहीं होने की वजह से वे प्रभावित हुए हैं.


खबर की आधिकारिक पुष्टि बाकी 

चैनल ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, ‘भारत ने पाकिस्तानियों के लिए मेडिकल वीजा हासिल करने को असंभव बना दिया है.’

चैनल के अनुसार पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंमवाले को सम्मन किया और इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया.

बहरहाल, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाए जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी द्विपक्षीय संपर्कों को स्थगित कर दिया था.