view all

त्योहारी और बरसाती मौसम में दिल्ली बनी 'जाम'नगर

दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब भरी हैं और उनपर चौतरफा जाम लगा है

FP Staff

रक्षाबंधन का रश, जोरदार बारिश और दिल्ली के कई इलाकों में डीटीसी बसें खराब हो जाने से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह से चरमरा गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर की सभी मुख्य सड़कों और चौक-चौराहों जैसे की धौला कुआं और आईटीओ पर गाड़ियां बेहद धीमी गति से चल रही हैं.


ऊंट की मौत से फंसा ट्रैफिक

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली सचिवालय के पास एक ऊंट की मौत हो जाने से आईटीओ-लक्ष्मी नगर के बीच सड़क पर यातायात बाधित हो गया.

ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की तीन बसें धौला कुआं, रोशनारा रोड और दिल्ली गेट के पास खराब होने के कारण उनके पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर कई अलर्ट्स जारी कर बताया, 'भोपुरा बॉर्डर से गाजियाबाद जाने वाली सड़क पर फेस्टिव रश है इसलिए उससे बचने की कोशिश कीजिये;' 'पीरागढ़ी से रोहिणी की सड़क भी जाम है इसलिए इससे परहेज करें.'

(साभार: पीटीआई)