view all

कश्मीर: सेना का बड़ा एनकाउंटर, मसूद अजहर का भतीजा मारा गया

मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया वहीं एक जवान शहीद हो गया

Bhasha

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. सेना के अधिकारियों ने बताया कि कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक नागरिक जख्मी भी हुआ.

गौतलब है कि इस हमले में पाकिस्तान में छिपे आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भतीजा भी मारा गया है. अजहर के भतीजे का नाम तलहा रशीद बताया जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह जानकारी जैश-ए-मुहम्मद के प्रवक्ता ने दी.


आतंकियों के पास से एक एके-47, एक एम16 राइफल और एक पिस्तौल बरमाद हुए हैं.

सेना को मिली थी छुपे होने की सूचना

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कंडी में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद उनकी घेराबंदी और तलाशी के लिए अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

इससे पहले दो नवंबर को पुलवामा के पंपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था.