view all

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में मारे गए नसीर वानी के जनाजे में जुटे आतंकी

आतंकी नसीर वानी के जनाजे में तकरीबन 10 आतंकी भी शामिल हुए. सभी हथियारों से लैस थे

FP Staff

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकी नसीर वानी का शनिवार को जनाजा निकाला. रिपोर्ट के मुताबिक, उसके जनाजे में तकरीबन 10 आतंकी भी शामिल हुए. सभी हथियारों से लैस थे.

बता दें कि कुलगाम के अरवानी गांव के इदगाह मोहल्ला में शुक्रवार को फायरिंग हुई थी. यहां लश्कर कमांडर जुनैद मटूट के साथ दो आतंकवादी एक इमारत में छुपे थे. सेना ने इमारत को ढहा दिया था और फायरिंग शुरू की.


तलाशी के दौरान हुई लाश बरामद

इस दौरान आतंकियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी कर रहे थे. लेकिन, वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और ढेर हो गए.

शनिवार की सुबह दक्षिण कश्मीर के अरवानी गांव में तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को उनकी लाश मिली. मट्टू के साथ मारे गए दो अन्य आतंकियों की पहचान नसीर वानी और आदिल मुश्ताक मीर के रूप में हुई थी.

साभार न्यूज़ 18