view all

ममता सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 100 वाम कार्यकर्ता और 79 पुलिसकर्मी घायल

पश्चिम बंगाल सरकार की नीतियों के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

Bhasha

पश्चिम बंगाल सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में 100 से अधिक वाम कार्यकर्ता और 79 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

कोलकाता और पड़ोसी जिले हावड़ा के विभिन्न स्थानों पर वाम कार्यकर्ता ममता सरकार के खुलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. जो बाद में हिसंक हो गया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए गैस के गोले और लाठियों का इस्तेमाल भी किया.


दोनों शहरों से 11 वाम विधायकों समेत 217 लोगों को हिंसा और आंदोलन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. जबकि वाम दल ने आरोप लगाया कि बिना किसी उकसावे के पुलिस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर कार्रवाई की.

इस हिंसा के बाद दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप को दौर जारी है.

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने वाम दलों के प्रदर्शन को ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा कि माकपा का प्रदर्शन अपने अस्तित्व को सही ठहराने का प्रयास था. जो सिर्फ साइनबोर्ड में तब्दील रह गया.