view all

कर्नाटक में बाढ़ की चपेट में आए जिलों में सेना राहत अभियान में जुटी

कई तटीय जिले और मलनाड क्षेत्र के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू, हासन के कुछ इलाके और उत्तर कन्नड़ जैसे क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की चपेट में हैं

Bhasha

बारिश से प्रभावित कर्नाटक के कोडगू जिले में बचाव अभियान के लिए सेना जुट गई है. यहां बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण कई लोग फंसे हुए हैं. कई तटीय जिले और मलनाड क्षेत्र के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर, कोडगू, हासन के कुछ इलाके और उत्तर कन्नड़ जैसे क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की चपेट में हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'राष्ट्रीय आपदा बल, दमकल विभाग, त्वरित प्रतिक्रिया बल एवं अन्य के साथ सेना भी अब बचाव अभियान में जुट गयी है.' इसके अनुसार मुख्य सचिव विजय भास्कर ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को बाढ़ एवं भूस्खलन से प्रभावित तटीय जिलों एवं मलनाड क्षेत्रों में बचाव अभियानों के बारे में अवगत कराया.


बयान के अनुसार मुख्यमंत्री लगातार उन जिला प्रभारियों के संपर्क में हैं जो संबंधित जिलों में बचाव अभियानों की निगरानी कर रहे हैं. प्रभारी सचिव बचाव अभियानों का प्रबंधन कर रहे हैं.

कुमारस्वामी ने प्रभावित जिलों को राहत कार्य के लिये 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.