view all

दिल्ली पहुंचीं मिस वर्ल्ड मानुषी, स्वागत के लिए पहुंचे हरियाणा के मंत्री

17 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने वाली मानुषी छिल्लर के हरियाणा पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत करने का कार्यक्रम है.

FP Staff

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची तो सरकार ने अपने प्रतिनिधि को स्वागत के लिए भेजा. मानुषी के एयरपोर्ट पहुंचने पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मानुषी से दूसरी बेटियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.


मानुषी ने कहा, चीजे अभी से बदल रही हैं. मुझे खुशी है कि मेरी इस उपलब्धि के बाद अब शादियों में कम फायरिंग होने लगी है.

17 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड का खिताब दिलाने वाली मानुषी छिल्लर के स्वागत में हरियाणा में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मानुषी ने कहा, एक डॉक्टर और मिस वर्ल्ड होने के नाते आपका उद्देश्य एक ही है. दुनिया को सबके लिए बेहतर बनाना.

मूल रूप से झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के बामडौली गांव की रहने वाला मानुषी का परिवार अब दिल्ली में रहता है. पिता मित्रबसु पेशे से डॉक्टर हैं जो फिलहाल दिल्ली के इनमास इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और माता नीलम इब्मास कॉलेज में बायोकेमिस्ट्री की प्रोफेसर.