view all

गोवा में मुस्कुराइए, बीफ पर बैन नहीं बिना डरे ले जाइए

गोवा सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो हास्‍यास्‍पद है

FP Staff

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को विधानसभा में यह कहकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी कि राज्‍य में बीफ की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसी राज्‍य कर्नाटक से भी बीफ मंगाया जा सकता है. गोवा सीएम के इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो हास्‍यास्‍पद है.

पर्रिकर ने विधानसभा में कहा कि गोवा में बीफ की कमी की समस्‍या से बचने के लिए अन्‍य जगहों से भी बीफ मंगाने का विकल्‍प खुला है. भाजपा विधायक नीलेश कबराल के एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा, 'मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि पड़ोसी राज्‍य से आने वाले बीफ की जांच उचित और आधिकारिक मेडिकल डॉक्‍टर द्वारा कराएंगे.'


मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पोंडा स्थित राज्‍य के एकमात्र कानूनी कत्‍लखाने गोवा मीट कॉम्‍प्‍लैक्‍स से रोजाना 2000 किलो बीफ का उत्‍पादन होता है. उन्‍होंने कहा, 'बाकी की मांग कर्नाटक से पूरी होती है. पड़ोसी राज्‍य से जानवरों को यहां लाकर काटने की सरकार की मंशा नहीं है.'

मनोहर पर्रिकर के इस बयान पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्‍ला ने तंज कसा. उन्‍होंने कहा कि भाजपा के एक मुख्‍यमंत्री का यह कहना कि राज्‍य में बीफ की कमी नहीं होने दी जाएगी यह हास्‍यास्‍पद और विंडबनाभरा है.

(साभार: न्यूज़18)