view all

मन की बात: रचनात्मक आलोचना लोकतंत्र के लिए जरूरी, हमारी सरकार जवाबदेह

इस बार मन की बात कार्यक्रम इन वजहों से रहा खास और अलग.

FP Staff
11:33 (IST)

अगली बार के संबोधन तक मौसम बदल चुका होगा. तबतक अपना ख्याल रखें, स्वस्थ रहें. धन्यवाद.

11:31 (IST)

लोकतंत्र में सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए और ये सरकार जवाबदेह है.

11:30 (IST)

मन की बात की किताब पर बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं आई हैं.

11:29 (IST)

मन की बात ने मुझे देश के हर परिवार का हिस्सा बनाया है. मैं अभिभूत हूं.

11:27 (IST)

कहीं समर्थन आया, कहीं आलोचना हुई, ये अच्छी बात है. कन्सट्रक्टिव क्रिटिसिज्म लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छी बात है.

11:26 (IST)

मैं उन सब लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने कीमती वक्त निकालकर हमारे कार्यकाल का विश्लेषण किया और हमें फीडबैक दिया.

11:24 (IST)

पीएम ने वर्सोवा बीच के सफाई अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि आज वहां एक व्यक्ति अफरोज़ शाह की की मेहनत से कायाकल्प हो गया है.

11:23 (IST)

सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से जनप्रतिनिधियों की मदद द्वारा कूड़ा प्रबंधन का महत्वपूर्ण अभियान छेड़ना तय किया है

11:23 (IST)

हमें वेस्ट मैनेजमेंट को एक अभियान बनाना होगा.

11:21 (IST)

11:21 (IST)

कूडा-कचरा वेस्ट नहीं है, इसे संपत्ति मानना चाहिए.

11:20 (IST)

हमने लिक्विड वेस्ट और ड्राई वेस्ट के लिए नीला कूड़ेदान और हरे कूड़ेदान की योजना की भी शुरुआत की है.

11:20 (IST)

किसी ने मुझे मजाकिया सुझाव दिया कि मोदीजी आप तय करो कि आप जहां भी जाओ वहां बोलो कि वो इतने टन कूड़ा साफ करें, जितनी सफाई होगी, उसी हिसाब से आप अपना प्रवास तय करोगे.

11:18 (IST)

मेरे कहीं भी जाने से पहले काफी मात्रा में सफाई के कार्यक्रम होते हैं. मुझे इस बात से बहुत आनंद आता है कि मेरी यात्रा से भी स्वच्छता को जोड़ दिया गया है.

11:15 (IST)

मैं योग के विषय पर 21 जून तक लगातार ट्वीट करता रहूंगा.

11:15 (IST)

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. हमारे पास दिलचस्प सुझाव आया है कि इस बार तीसरा योग दिवस है, तो हमें एक कैंपेन चलाया जाए, जिसमें हर परिवार की तीन पीढ़ी साथ में योग करती हुई तस्वीर शेयर करे.

11:13 (IST)

हमारे यहां कहा गया है- माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्याः अर्थात् जो शुद्धता है, वह हमारी पृथ्वी के कारण है.

11:12 (IST)

प्रकृति की पूजा सामाजिक जीवन का हिस्सा है.

11:11 (IST)

पीएम मोदी ने रमजान की शुभकामनाओं के साथ शुरू किया था कार्यक्रम- रमजान का पवित्र महीना शान्ति, एकता और सद्भावना के मार्ग को आगे बढ़ाने में ज़रूर सहायक होगा.

11:10 (IST)

5 जून को है पर्यावरण दिवस. हमें अपनी अगली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करना होगा. महात्मा गांधी ने कहा था, जिस वक्त को नहीं देखा है, उसकी भी चिंता करनी चाहिए.

11:05 (IST)

11:05 (IST)

28 मई (रविवार) को 32वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी.

11:03 (IST)

नौजवानों से मैंने पहले कहा था कि कुछ नया करें. कुछ अलग करें- पीएम मोदी

11:02 (IST)

प्रधानमंत्री ने मन की बात शुरू की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में देश को संबोधित किया. हर बार की तरह इस बार भी महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित हुआ. पीएम मोदी ने आज 32वीं बार 'मन की बात' के तहत देश की जनता को संबोधित किया.

पीएम ने इस बार पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और सफाई अभियान पर बात की. उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमारी सरकार के कामकाज और शासन पर अपना फीडबैक दिया. कहीं समर्थन आया तो कहीं कमियां निकाली गईं. मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण हैं. देश के लिए रचनात्मक आलोचना जरूरी है. हमारी सरकार हर बात के लिए जवाबदेह है.


रविवार यानी 28 मई के इस कार्यक्रम में हर बार से ज्यादा कुछ खास होने वाला है क्योंकि इस बार के कार्यक्रम में पहली बार संस्कृत सबटाइटल्स का इस्तेमाल होगा. पिछले हफ्ते ही मन की बात पर एक किताब का विमोचन हुआ था.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस रविवार का कार्यक्रम आरके पुरम के झुग्गीवासियों के साथ सुना.

इसके साथ ही इस बार पीएम मोदी की सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं और सरकार के साथ-साथ बीजेपी भी लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. तो संभावना है कि पीएम इस बारे में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं.

'मन की बात' रविवार सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है.

पीएम मोदी ने पिछले बार 'मन की बात' कार्यक्रम में लाल बत्ती और वीआईपी कल्चर पर अपने विचार रखे थे. इससे पहले उन्होंने न्यू इंडिया पर बात की थी.