view all

पीएम ने ईद और जगन्नाथ यात्रा पर दी बधाई, कहा-विविधता हमारी ताकत

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मुस्लिम बहुल मुबारकपुर गांव के लोगों के 'प्रेरणाप्रद' रवैये का जिक्र किया

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सभी को ईद उल फितर की बधाई दी और कहा कि ऐसे पवित्र पर्व से खुशियां फैलाने और राष्ट्र को आगे ले जाने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की विविधता ही उसकी विशेषता और ताकत है.


मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात ' में कहा, 'रमजान माह को बेहद भक्ति भाव से मनाया गया. अब यह ईद का समय है. ईद-उल-फितर के मौके पर सभी को मेरी शुभकामनाएं.' रमजान माह के रोजे खत्म होने पर ईद-उल-फितर सोमवार मनाई जाएगी.

उन्होंने कहा, 'रमजान पवित्र दान का महीना है, खुशियां फैलाने का मौका है. आइए, हम सभी साथ मिलकर इस पवित्र त्योहार से खुशियों का खजाना फैलाने और राष्ट्र को आगे ले जाने की प्रेरणा लें.'

विविधता के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का भी जिक्र किया जो देश के साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में पूरे भक्तिभाव और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली जा रही है.

जगरनॉट है भगवान जगन्नाथ का रथ  

अपने 30 मिनट के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं देशवासियों को जगन्नाथ यात्रा के मौके पर बधाई देता हूं.' मोदी ने कहा, 'देश के गरीब लोग भगवान जगन्नाथ से जुड़े हैं. जिन लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर को पढ़ा है उन्होंने देखा होगा कि वह भगवान जगन्नाथ मंदिर और उसकी परंपराओं की प्रशंसा करते थे क्योंकि इसमें सामाजिक न्याय और सामाजिक सौहार्द्र जुड़ा था.'

इस संदर्भ में उन्होंने शब्द 'जगरनॉट' का जिक्र करते हुए कहा कि इसका मतलब, 'ऐसा रथ है जिसे किसी के द्वारा रोका नहीं जा सके.'

रमजान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मुस्लिम बहुल मुबारकपुर गांव के लोगों के 'प्रेरणाप्रद' रवैये का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रमजान के दौरान करीब 3500 परिवारों की आबादी वाले इस गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से शौचालय के निर्माण का फैसला किया.