view all

मणिपुर: चंदेल जिले में उग्रवादी हमला, 2 पुलिसवालों की मौत

मणिपुर के चंदेल जिले के लोकचाओ में हमले में 4 पुलिसवाले घायल भी हो गए हैं.

FP Staff

मणिपुर के चंदेल जिले के लोकचाओ में उग्रवादियों के हमले में 2 पुलिसवालों की मौत हो गई है जबकि 4 घायल हो गए हैं.

न्यूज 18 ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मणिपुर पुलिस की एक टीम भारत-म्यांमार सीमा के पास मोरेह से तेंगनुपाल जिला आ रही थी. वहां उन्हें मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के समारोह में आना था.


खबर के मुताबिक, लोकचाओ पहुंचने पर संदिग्ध एनएससीआई (एम) उग्रवादियों ने उनपर आईडी और गोलियों से हमला कर दिया. गोलबारी में 2 जवान की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

अभी किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

इससे पहले अक्टूबर में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में बाल-बाल बचे थे. वह एक कार्यक्रम के सिलसिले में उखरूल पहुंचे थे. गोलीबारी उस समय की गई थी कि जब वह उखरूल हेलीपैड पर अपने हेलीकॉप्टर से बाहर निकले. उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मणिपुर राइफल का एक जवान घायल हो गया था.