view all

माणिक सरकार त्रिपुरा के सबसे भ्रष्ट सीएम: बिप्लब देब

देब का दावा है कि वामपंथी दल सार्वजनिक तौर पर तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रशंसा करते रहे लेकिन असलियत में, उस देश को खत्म करने के लिए वहां ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी

FP Staff

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने रविवार को अपने पूर्ववर्ती माणिक सरकार को राज्य का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री कहा. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, देब ने माणिक सरकार पर अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में ड्रग्स खतरे से लड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया. देब ने कहा कि सरकार ने संत की तरह काम किया. लेकिन नशीली दवाओं के व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवा नशीली दवाओं की चपेट में आ गए हैं और अब उसके आदी हो गए हैं. साथ ही कई युवा अब ड्रग्स के अवैध व्यापार में शामिल हैं. आईई रिपोर्ट का हवाला देते हुए देब ने कहा- 'हमारी सरकार ने पिछले पांच महीनों में हमने ड्रग्स के अवैध व्यापार से जुड़े 204 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से ज्यादातर सीपीआई (एम) के समर्थक हैं.'


पहले भी लगा चुके हैं कई आरोप:

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने पूर्व सीपीआई (एम) वाम मोर्चा सरकार पर आरोप लगाए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि माणिक सरकार की सरकार ने बांग्लादेश में ड्रग्स की तस्करी को बढ़ावा देकर वहां के युवाओं को भटकाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि माणिक सरकार भारत-बांग्लादेश सीमा पर गांजा और ड्रग्स की अवैध तस्करी के बारे में 'सब कुछ जानते थे.' जनवरी में बिप्लब देब ने माणिक सरकार के लिए कहा था- 'सरकार ने अंधे राजा धृतराष्ट्र की तरह अभिनय किया और त्रिपुरा को ड्रग्स के बाजार के रुप में बदल दिया. यह सबसे बुरा पाप है.'

देब का दावा है कि वामपंथी दल सार्वजनिक तौर पर तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रशंसा करते रहे लेकिन असलियत में, उस देश को खत्म करने के लिए वहां ड्रग्स की तस्करी की जा रही थी.